मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; उत्कृष्ट सेवा के लिए साइकिल वाले ग्रुप ने महिला सफाई कर्मी को सम्मानित किया

सेंधवा। कर्तव्य परायणता, कार्य के प्रति पूर्ण सजकता और उत्कृष्ट सेवा के लिए हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा महिला सफाई कर्मी को सम्मानित कर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया ।
शहर में एक नई पहल की शुरुआत करते हुए आज हम साईकिल वाले ग्रुप द्वारा शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी बंधुओ को चयनित कर उन्हें सम्मानित करते हुऐ पुरस्कृत करने का अभियान चलाया जाएगा।
ग्रुप का उद्देश्य निष्ठावान सफाई कर्मियों को पुरस्कृत कर अन्य सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करना, प्रेरणा देना और उन्हें भी कर्तव्यनिष्ठ बनाना है।
प्रायः यह देखने में आता हैं की शहर की स्वच्छता और सुन्दरता को बनाए रखने में मुख्य भुमिका निभाने वाला यह वर्ग पर्दे के पीछे रहकर अहम किरदार निभाते हुए भी अक्सर उपेक्षित और अनभिज्ञ रह जाता हैं । हम साइकिल वाले ग्रुप का यही प्रयास है कि हम इस उपेक्षित वर्ग को भी समाज की मुख्य धारा से जोडे ।
आज ग्रुप द्वारा वार्ड क्रमांक 13 (निंबार्क कॉलोनी) में कार्यरत सफाई कर्मी श्रीमती सुमन कैलाश कल्याणै को फोर्ट गार्डन में घरेलू उपयोग के लिए अत्यावश्यक वस्तु सीलिंग फैन भेंट कर सम्मानित किया गया ।

प्रति रविवार करेंगे सम्मानित-
ग्रुप द्वारा बताया गया कि इस प्रोत्साहन गतिविधि के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक रविवार को योग्य सफाई कर्मी का चयन कर उन्है सम्मानित किया जायेगा ।
संस्था द्वारा नगर के समस्त सफाई कर्मी बंधुओ से अपील की गई कि वे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करे ताकि उन्हें भी सम्मानित किया जा सकें ।

IMG 20240428 WA0111

यह रहे मौजूद
इस दौरान ग्रूप के सतीश वाघ ,सोनू कानूनगो ,मनोज सोहनी, प्रेमचंद सुराणा ,भीम सिंह पवार, प्रतीक भावसार, एडवोकेट नारायण जाधव ,पिंटू जैन, पंकज वाकडे, छोटू शर्मा, ऋषभ सुराणा, चेतन कानूनगो डॉ सागर सराफ, डॉ शिरीष दुबे, एंटी मालवीय,विष्णु पालीवाल, आर्किटेक्ट अमन अग्रवाल, भावेश कुशवाह, प्रमोद सिव्हल, मयूर निकम, वंदन जैन , डॉअश्विन जैन और नगर पालिका सेंधवा के सफाई प्रभारी मोहन धमोने मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button