नया सवेरा-एक नई शुरूआत” के तहत पुलिस थाना तेजाजी नगर ने मां सूरज विहार कॉलोनी के रहवासियों से किया जनसंवाद।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर खुलासा करने पर, रहवासियों ने किया पुलिस टीम का सम्मान

• इन्दौर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे कार्यक्रम “
इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकनें के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है । पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 विनोद मीना के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शुरू किए गए ।अभियान “नया सवेरा-एक नई शुरूआत” के तहत प्रोबेशनरी आईपीएस श्री करणदीप सिंह एवम थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम द्वारा टीम के साथ नगरीय जोन -1 के पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत मां सूरज विहार कॉलोनी में नशा उन्मूलन हेतु रहवासियों की मीटिंग कर उनसे जनसंवाद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आईपीएस श्री करणदीप सिंह द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ” नया सवेरा एक नई शुरुआत” तथा नशा मुक्ति के लिए नशा के खिलाफ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर ” 7049108852 ” के बारे में बताते हुए रहवासियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कालोनी के गार्डन में पौधारोपण कर सभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की।
इस मौके पर कालोनी के निवासी श्री विजय मिस्त्री , श्री रामकुमार तिवारी एवं श्री गिरीश श्रीवास्तव जी ( जिनके यहां विगत दिनों में हुई नकबजनी की घटना के बाद आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी गया मशरूका बरामद कर वापस करने पर ) ने उक्त नकबजनी में त्वरित कार्यवाही करने पर आई.पी.एस. श्री करनदीप जी एवं थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री देवेंद्र मरकाम और उनकी पूरी टीम का माला पहनकर स्वागत किया और पूरी पुलिस टीम की कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।