बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानीं ; प्रभारी मंत्री परमार दो दिवसीय दौरे पर बैठकों में हुए शामिल, पार्टी पदाधिकारियों से हुए रूबरू

बड़वानीं; जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार देर रात्रि बड़वानी पहुचे तथा बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुए बैठकों में बतौर मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि बुधवार को प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने भाजपा कार्यालय के सभागृह में सुबह 11.30 बजे जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। वही दोपहर 2 बजे जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में हिस्सा लेते हुए सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सरकार इसलिए बनाते है कि हमारी विचारधारा आमजनों तक पहुचे और इसी विचारधारा को केंद्र बिंदु में रखकर विकास के कार्य किये जाए।
उन्होंने 2003 में प्रदेश में सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के अभावग्रस्त प्रदेश की तुलना आज के प्रदेश से करते हुए उस समय की कांग्रेस सरकार को
कटघरे में खड़ा किया। भाजपा संगठन की विचारधारा, भारत का इतिहास, शिक्षा, संस्कृति आदि विषयो पर विस्तार से समझाया।9a3cd7a2 a5bf 4c25 a526 07dfe10d594f

जिला अध्यक्ष अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सतत कार्य करने वाली पार्टी है, संगठन से प्राप्त सभी कार्याे को हम सभी को मिलकर करना है कार्य के प्रति कही भी कोई कोताही नही बरती जाएगी व आगामी 11 जनवरी को आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित करने का आव्हान किया। वही राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने 30 जनवरी गुरुवार बड़वानी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा होने वाले लोकमाता देवी अहिल्याबाई के पुण्य गाथा के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से उक्त कार्यक्रम आने का आवाहन किया।

8d62cd39 b6ed 4f7a a7f5 ab5fa48f9376
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का किया पुतला दहन-
शाम 4 बजे श्रीराम चौक पर जिला अध्यक्ष अजय यादव व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी की उपस्थिति में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया गया। उल्लेखनीय है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेले में गंगा स्नान को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि गंगा स्नान से गरीबी दूर नही होगी जिसे लेकर पुतले का दहन किया गया व खड़गे के बयान को हिन्दू सनातन विरोधी बयान बताया।

ये रहे मंचासीन-

इस दौरान पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, जिला अध्यक्ष अजय यादव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेरसिंह सोलंकी, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री भगवती प्रसाद शिंदे, जया शर्मा, महामन्त्री द्वय विक्रम चौहान व अनूप मिश्रा आदि मंचासीन रहे।
इस अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष, सभी मोर्चा जिला।अध्यक्षो के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!