खरगोन

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् ग्राम बमनाला में हुआ वृक्षारोपण

img 20240629 wa00355523967842075592502

सत्याग्रह लाइव बमनाला :- ग्राम के सीएम राइज स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जनपद पंचायत भीकनगाव की सीईओ पूजा मालाकार के निर्देश व मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम के जन प्रतिनिधियो की सहभागिता भी रही । शा. उ. मा. वि.बमनाला के प्राचार्य कुशवाह, छात्र छात्राओ, शिक्षक, शिक्षिकाओ, की उपस्थिति में सहकार भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप जोशी द्वारा प्रकृति के समन्वय में वृक्षारोपण के महत्व को विस्तृत रूप से बताया एवम रोपे गए पौधो को वृक्ष बनाने का संकल्प  लिया। ग्राम पंचायत द्वारा श्यामलीपुरा, वेदा नदी किनारे कुल 250 पोधे रोपे गए। इस अवसर पर भा. ज. पा.जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी,जनपद सदस्य रेखा राजाराम तंवर,सरपंच दिनेश गोलकर,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह,अरुण राठौड़, सचिव हरमेंद सिंह तंवर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!