
-दो मंदिरों में की थी चोरी, सीसीटीवी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकडाया बदमाश।
बडवानी। रमन बोरखडे।
बडवानी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के मंदिर में चोरियां करने के मामले के संदेही रोहन पिता संतोष नीनामा उम्र 19 साल निवासी सांई मंदिर के पास बडवानी पकडा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब दो माह पूर्व उसने सांई मंदिर में घुसकर मंदिर में लगे सीसीटीवी केमरे चोरी किये थे। वहीं दो दिन पूर्व भी मंदिर की दानपेटी का ताला तोडकर चोरी की है। आरोपी रोहन से चोरी गया मश्रुका नगदी 4845 रुपये, 5 नग सीसीटीवी केमरे किमती 5000 रुपये व 6 नग सीसीटीवी केमरे की साकेट किमती 800 रुपये कुल मश्रुका 10 हजार 645 रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया गया है । आरोपी को पकडने में निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी बड़वानी, उनि रितेश खत्री, सउनि सुरेश पाटीदार, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 407 संदेश पांचाल, प्रआर 180 योगेश पाटील, आर 09 सरदारसिंह, आर मडिया डावर, आर 02 अर्जुन, आर विशाल, आर अरूण मुजाल्दा का योगदान सराहनीय रहा है।