मुख्य खबरेसेंधवा

निंबार्क संप्रदाय के जगद्गुरु श्याम शरण देवाचार्य जी का सेंधवा आगमन 9 जून को

-नपाध्यक्ष यादव के पारिवारिक कार्यक्रम में होंगे शामिल।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। निंबार्क संप्रदाय के परम पूज्य संत, अनंत श्री विभूषित निंबार्काचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य जी महाराज सोमवार को सेंधवा नगर में आगमन कर रहे हैं। वे नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संत श्री जी महाराज गिट्टी प्लांट के शुभारंभ अवसर पर सेंधवा पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। वे दोपहर लगभग 11 बजे गिट्टी प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिसके पश्चात यादव परिवार के निवास पर अल्प विश्राम करेंगे और फिर बॉम्बे के लिए प्रस्थान करेंगे।

नगर में उनके स्वागत हेतु विशेष तैयारियां की गई हैं। वरला रोड पर स्वागत पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं पिपरधार स्थित छोटी बिजासन मंदिर के समीप बने नगर पालिका के भव्य प्रवेश द्वार को भी विशेष रूप से सजाया गया है। इस द्वार का नाम पहले ही निंबार्क द्वार  रखा जा चुका है। द्वार पर निंबार्काचार्य श्री जी महाराज के चित्रों और बड़े कटआउट्स के माध्यम से भक्तिभाव से सुसज्जा की गई है।

3f1dfef8 ab46 4096 8f9c 2453bad721a8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!