
बड़वानी; मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर नशे के विरूद्ध सघन जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की आदतों से बचाना, समाज को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं सामूहिक प्रयासों से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
यह अभियान कल दिनांक 15 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे कारंजा तिराहा बड़वानी से एक विशाल जन-जागरूकता रैली से शुभारंभ होगा।
– इस रैली में NCC, स्काउट्स एंड गाइड्स, विद्यार्थी, शिक्षकगण, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएँ और पुलिस बल सहभागिता करेंगे।
– रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नशा मुक्ति के नारों व पोस्टरों के साथ जनमानस को संदेश देगी।
रैली के समापन के उपरांत, योगेश्वर नर्सिंग कॉलेज, बड़वानी में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसमें नशे के दुष्परिणामों, बचाव व पुनर्वास विषयों पर वक्ताओं द्वारा संवाद होगा तथा विद्यार्थियों द्वारा निबंध, स्लोगन, पोस्टर, भाषण प्रस्तुतियाँ भी की जाएँगी।
“बड़वानी पुलिस आप सभी से अपील करती है कि इस नशा मुक्ति अभियान में पूरे उत्साह से भाग लें और समाज को नशामुक्त बनाने की इस मुहिम को सफल बनाएं।



