
*देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में “विभाजन विभीषिका” पर व्याख्यानमाला का आयोजन*
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के हेमू कालानी सिन्धी अध्ययन केंद्र (राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित) के तत्वावधान में दिनांक 10 अगस्त 2025 (रविवार) को “विभाजन विभीषिका” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा।
व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता होंगे अश्विनी उपाध्याय, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली। कार्यक्रम के अंतर्गत विभाजन विभीषिका पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी, साथ ही मुख्य वक्ता द्वारा विषय पर विशेष उद्बोधन भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से आई.एम.एस. ऑडिटोरियम, तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, इंदौर में किया जाएगा।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं नागरिकों से सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।