बडवानी। महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को महिला व पोक्सो संबंधित प्रकरणों की विवेचना की सावधानियों के संबंध में मार्गदर्शन दिया

बडवानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा पोक्सो एक्ट व महिला संबंधी अपराधों की विवेचना उच्च गुणवत्ता पूर्वक करने हेतु शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागृह में किया गया।
कार्यशाला में द्वितीय अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधि.) डॉ. श्रीमती सारिका गिरी शर्मा द्वारा जिले की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को महिला संबंधी व पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की विवेचनाओं को गुणवत्ता पूर्वक करने व सावधानियों के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उक्त प्रकरणों में आयु निर्धारण से संबंधी तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्य का संकलन व डीएनए संबंधित प्रदर्शो को कैसे जब्त किया जावे, आदि के संबंध में अवगत कराया। जिससे अपराधी तत्वों को सजा हो सके।

न्यायाधीश द्वारा पीड़ितों को जो विधिक सहायता राशि मिलती है उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और पीड़ितों को उक्त जानकारी दी जाने की बात कही गई, ताकि छोटी धनराशि के लालच में आकर आरोपी पक्ष से समझौता न करें व पक्ष द्रोही ना हो व आरोपी को दंडित करावे।
कार्यशाला में एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया व जिले की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
