बड़वानीमुख्य खबरे
बंधान में लगाया रासेयो का शिविर, छात्राओं ने स्वच्छता एवं मतदाता जागरुकता, की रैली निकाली

सत्याग्रह लाइव, बड़वानी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में प्राचार्य डॉ. वन्दना भारती के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता भायल द्वारा गोद ग्राम बंधान में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमे लगभग 50 छात्राओं ने स्वच्छता एवं मतदाता जागरुकता, एड्स जागरूकता की रैली निकाली और नवीन मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए छात्राओं ने ग्रामीण व्यक्तियों को प्रेरित किया, साथ ही नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीण लोगों को नषा मुक्ति का संदेस दिया एवं गांव की गलियों में श्रमदान करके स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता का संदेष दिया। इस षिविर में डॉ.सुनिता भायल, प्रो.अलका तोमर, एवं सुरक्षा गार्ड वैष्णवी जाधव उपस्थित थे ।