धारमध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

प्यार में धराए साहब प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने,दो जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण,पुलिस ने नागदा में किया रेस्क्यू

सीईओ के अपहरण में आई लव स्टोरी घर पर जा बैठी युवति तो परिजन ने नीमच से किया सीईओ का अपहरण!

आशीष यादव धार/नीमच।

नीमच जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है,जहां जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण कर लिया गया। इस अपहरण के पीछे इंदौर में पदस्थ एक नायब तहसीलदार का नाम सामने आ रहा है,जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद नीमच और उज्जैन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और नागदा में संदिग्ध वाहन को रोककर सीईओ को सकुशल बचा लिया। इस दौरान पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। नीमच में गुरूवार को फिल्मी स्टाईल से एक प्रशासनिक अधिकारी माने जाने वाले जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण हुआ। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई। कंट्रोल रूम से मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई कि एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति एक अधिकारी का अपहरण कर ले गए। उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी, नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके जमा भीड भी स्कार्पियों पर टूट पडी। पुलिस ने आक्रोशित भीड के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुडाया और थाने लेकर आए।

अहपरण क्यों हुआ, यह सवाल सभी के जहन में है:
अपहरण के पीछे सीईओ साहब की लव स्टोरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीईओ आकाश धुर्वें को वर्ष 2015 में उन्हीं के जो धार जिले के गंधवानी तहसील के एक गाँव मे रहते है वही एक युवति से प्यार हो गया था, कुछ साल तक प्रेम प्रसंग चला और ब्रेकअप हो गया। फिर से 2023 में सीईओ और उस युवति का प्यार परवान पर चढा और अंत में बुधवार को युवति सीईओ के घर आ गई, फिर क्या था परिजन आग बबूला हो गए और सीईओ को उठाने के लिए गुरूवार को नीमच आए और फिल्मी स्टाईल से सीईओ को स्कार्पियों में लेकर जा रहे थे, तभी सक्रिय पुलिस ने नागदा के यहां पकड लिया। सूत्र बताते है कि सीईओ के साथ कुछ पटवारी भी थे, जिन्हें भी साथ में आरोपी ले गए। उनकी समाज में अगर लडकी लडके के यहां चली जाती है तो पंचायती बैठती है और पंचायत में फैसला होता है, सीईओ को पंचायत में बैठाने के लिए जबरदस्ती ले जाने की खबर सामने आई है। नीमच पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, शुरूआती जांच में प्रेम प्रंसग का मामला सामने आया है।

प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने:
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आकाश धुर्वें पिछले कुछ वर्षों से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बुधवार रात उस महिला ने अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंचकर हंगामा किया था,जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके अगले ही दिन उनके अपहरण की घटना हो गई।

प्रकरण दर्ज किया: अपहरण करने वाले महिला सहित एक दर्जन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। फरियादी सुरेश धार्वे पिता मनोहर धार्वे निवासी काबरवा जिला धार जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धार्वे के बड़े भाई हैं ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे भाई आकाश धार्वे पर एक महिला निवासी काबरवा जिला धार की रहने वाली के द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था और शादी नहीं करने पर एक करोड रुपए की राशि देने की मांग की जा रही थी। इसी के चलते पंचायत काबरवा ले जाने के लिए बातचीत करने के मामले में उक्त महिला निवासी काबारवा जिला धार, जगदीश रंधावा पिता टूटला रंधावा (तहसील दार-पिंकी सिंह के मौसी का लड़का), प्रमोद सिंह पिता रनझौर मुजाल्दा निवासी ढाणा, अजय सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा, अजय सिंह पिता नरसिंह निवासी काबरवा एवं अन्य लोग राहुल पटवारी, लखन पटवारी, अमित पटवारी, अंकित पटवारी, दिलीप पटवारी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 140 (3), 126 (2), 308(4), 331(6), 324(4), 352 बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नीमच कैंट पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के मामले में जांच अनुसंधान किया जा रहा है

भाई ने की पुलिस को सूचना:
नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। नागदा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया गया और अब उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल,नीमच पुलिस अपहरणकर्ताओं के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आगे की जांच के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button