मुख्य खबरेसेंधवा

फीडबैक में इंदौर को पछाड़ कर सेंधवा नपा मप्र में नंबर वन पर

सीएमओ, उपयंत्री भी बुधवार को फीडबैक लेने हेतु शहर की गलियों में घूम कर जनता से फीडबैक लिया।

सेंधवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक प्रारंभ हो चुका है। फीडबैक में बुधवार तक सेंधवा नपा मप्र में नंबर वन पर रही। इसके लिए स्वच्छता मिशन के तहत सेंधवा को एक नंबर लाने हेतु नपा के कर्मचारी घर घर जाकर लोगों से मिलकर फीडबैक लिया जा रहा है। सीएमओ, उपयंत्री भी बुधवार को फीडबैक लेने हेतु शहर की गलियों में घूम कर जनता से फीडबैक लिया।
नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत 50 हजार से तीन लाख तक की आबादी वाली नगर पालिका व नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसमें आज की स्थिति में जनता से फीडबैक के मामले में सेंधवा नगर पालिका 28.86 प्रतिशत फीडबैक लेकर मप्र से नंबर वन की स्थिति में आ गया है। फीडबैक में हमने स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार छः बार इंडिया में नंबर वन पर रहने वाली इंदौर शहर को भी आज की स्थिति में पीछा छोड़ दिया है। जनता के फीडबैक में इंदौर 27.08 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर है। हमारे कर्मचारी नगर के हर घर व व्यवसायिक संस्थानों में जाकर जनता से फीडबैक देने को कह रहे है। जनता भी सेंधवा को एक नंबर पर देखने हेतु खुद के मोबाइल से फीडबैक दे रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण में 10 सवालों का जवाब देना होता है। जिसमें सेंधवा नपा द्वारा 28.86 प्रतिशत फीडबैक देकर 16 हजार 302 लोगो ने अभी तक फीडबैक दे चुके है। सीएमओ चौधरी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक में हमारा लक्ष्य 60 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत हम व हमारे कर्मचारी घर घर जा रहे है जनता हमें सहयोग प्रदान कर रही हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण का गोपनीय सर्वे पूर्व में हो चुका है।

सहयोग प्रदान करे
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सेंधवा नगर को नंबर वन पर लाने हेतु सभी मिलकर सहयोग प्रदान करे। जनता नगरहित के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में खुलकर फीडबैक देवे। हमारे कर्मचारी आपके पास आ रहे है। आप अपनी मर्जी से फीडबैक देवे। अभी हम फीडबैक में नंबर वन की पोजिशन में है।

d766f2b4 a9e2 44bb 84b1 17831e3065b8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!