
बड़वानी ; पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे द्वारा प्रवेशोत्सव के दौरान निवाली में उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा जीवन का गहना है क्षेत्र का हर बच्चा हर बालक बालिका स्कूल अवश्य जाएं । शिक्षा जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान रखती है । इस दौरान विधायक श्री बरडे ने पालको से भी आग्रह किया कि वे भी बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें और बच्चों से कहा कि आप इस क्लास से बड़ी क्लास में जाएंगे तो आप लक्ष्य बड़ा रखें मेरिट में आने का मन बनाएं ताकि आप फर्स्ट तो आएंगे ही बड़ा लक्ष्य जीवन की सफलता को तय करता है । हमें अपना लक्ष्य हासिल करना हो तो लक्ष्य बड़ा रखना होगा और हर विषय में हमें प्रथम आना होगा। इस दौरान विधायक ने प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया।
इस दौरान क्षेत्र के गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधिजन सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




