
बड़वानी से पीयूष पंडित।
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बड़वानी सर्किट हाउस बड़वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 4 बजे सर्किट हाउस बड़वानी में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अन्य अधिकारियो से सौजन्य भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे ।
प्रभारी मंत्री 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ बड़वानी जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर सायं 5.30 बजे बड़वानी से सुवासरा जिला मंदसौर के लिये प्रस्थान करेंगे ।