बड़वानीभोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 अगस्तत 2024 की गई

बड़वानी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसान भाईयों से अपील है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ मौसम 2024 मे अधिसूचित हल्कों में अधिसूचित फसलो का ऋणी एवं अऋणी कृषकों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 से बढा़कर 16 अगस्त 2024 की गई है। अऋणी कृषक अधिसूचित फसलो का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र या प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल चउइिलण्हवअण्पद पर जाकर स्वयं सोयाबीन, मक्का्, कपास, ज्वाअर, बाजरा, अरहर, मूंगफली, मूंग व उड़द फसल का बीमा करा सकते हैं। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जावेगा ।

कृषक द्वारा देय प्रीमियम- खरीफ मौसम में अधिसूचित फसल की प्रीमियम सोयाबीन 605, मक्कास 605, ज्वाार 376.20, बाजरा 242, अरहर 700, मूंगफली 556.60, मूंग 360, उड़द 400 एवं कपास 3500 रूपयें प्रति हेक्टेयर कृ‍षकों द्वारा देय होगी।

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे पूर्णत: भरा हुआ फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड की प्रति, भू-अधिकार पुस्तिका, नवीनतम खसरा, खतोनी, पटवारी द्वारा जारी बुवाई प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक के पहले पन्नेप की छाया प्रति या रद्द किए गये चेक की छाया प्रति जिसमें खाताधारक का नाम, खाता नं. आईएफएससी कोड स्पष्टर लिखा हो तथा बटाई पर जमीन लिये गये किसानों के लिये अनुबंध / समझौत के लिए शपत पत्र की आवश्यकता होती है । फसल बीमा करवाने हेतु अधिक जानकारी के लिये बीमा कम्पपनी के प्रतिनिधी, सीएससी केन्द्र, संबंधित बैंक, कृषि विभाग के विकासखण्ड / कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पार्क कर सकते है। किसान भाइयों से अपील है। कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 16 अगस्त 2024 तक अधिक से अधिक फसल बीमा कराकर योजना का लाभ लेवें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!