
सेंधवा। भविष्य में होने वाले जल संकट की स्थिति से निपटने को लेकर नगरपालिका अलर्ट नजर आ रही है। नपा द्वारा शहर के कुछ वार्डाे में ट्यूब वेल खनन करवाया जा रहा है। जिसमें वार्ड क्रमांक 8, 17, 20, 21 में खनन किया गया है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि किसी भी कीमत में हम नगर में जल संकट नहीं आने देंगे। रेलावती डेम में पानी कम होने से चिंता बढ़ गई है। इसलिए जिन वार्डाें में पेयजल को लेकर अधिक समस्या है। उन वार्डाे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्यूबवेल खनन कराया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने आम जन से अपील की है कि आप पानी की कीमत को समझ कर पानी का दुरुपयोग ना करें। पानी की बचत करें। वार्ड 17 में पानी अक्वाकर ट्यूब वेल खनन करवाया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सभापति गणेश राठौड़, सचिन शर्मा, विक्की वर्मा, दिनेश शर्मा, वार्डवासी मौजूद थे।