खंडवामध्यप्रदेशमुख्य खबरे

पुल से नीचे जा गिरी यात्रियों से भारी स्लीपर बस, 13 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचे 19 घायल, बुजुर्ग बोले दो लोगों के नीचे दबा था

खंडवा से मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित टिथिया जोशी ग्राम में, रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस, पुल से नीचे गिरकर पलटी खा गई । नागपुर से इंदौर के लिए जा रही इस बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख पुकार मच गई, और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । इसी बीच आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे, और गाड़ी के कांच फोड़ घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की । इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और 108 एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंची, जिनकी सहायता से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया । हालांकि गनीमत रही कि, इस हादसे में सभी को मामूली चोटे आई हैं, और कोई जनहानि नहीं हुई । वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, और मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है ।
खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार तड़के रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खा गई । चौहान कम्पनी की स्लीपर बस क्रमांक डच्09 थ्। 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी, इस दौरान करीब 5रू00 बजे यह हादसा हुआ है । हादसे के वक्त लगभग सभी सवारियां नींद में थीं, इसी बीच पुल को पार करते समय, मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए यह बस नीचे जा गिरी । हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार और बचाओ बचाओ की आवाजें सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़ पड़े, और बस के कांच फोड़ सवारियों को बाहर निकालने में मदद की । इसी बीच सूचना मिलते ही डायल 100 और रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । तो वहीं करीब 10 से अधिक एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया । हालांकि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है, और अस्पताल पहुंचे घायलों को मामूली चोटें होने के चलते फिलहाल उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।

1315479f 4901 4d29 adab 6cde8696400f


दो सवारियों के नीचे दबे थे बुजुर्ग यात्री
इधर हादसे की जानकारी लगते ही खंडवा तहसीलदार महेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे, और घटना की जानकारी ली । तो वहीं करीब 19 घायलों के अस्पताल पहुंचने के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घायलों के उपचार में जुट गया । इधर अस्पताल पहुंचे घायल बुजुर्ग यात्री भारत लाल जायसवाल ने बताया कि वे अमरावती से इंदौर की ओर जा रहे थे, इस दौरान सुबह-सुबह यह हादसा हुआ, जब वे अपनी सीट पर सो रहे थे । हादसे के बाद उनके सीने में चोट लगी थी, और उनके ऊपर दो सवारी और गिर पड़ी थीं, लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें दोनों हाथ पकड़ कर, खींच कर बस से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया ।

हादसे में यह लाेग हुए घायल-

  1. पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा
  2. अमन (22) निवासी सोनकच्छ
  3. दीलिप (55) निवासी अमरावती
  4. संदीप (40) निवासी परसपुर
  5. राहुल (38) निवासी बड़वानी
  6. चेतन (30) निवासी अमरावती
  7. मनोज (36) निवासी बड़वाह
  8. अरूणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़
  9. इंदिरा (55) निवासी नागपुर
  10. विवेकानंद (26) निवासी नागपुर
  11. वसीम (35) निवासी सनावद
  12. जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश
  13. प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह
  14. भंवरलाल (73) निवासी इंदौर
  15. प्रिया (58) निवासी इंदौर
  16. आयुष (14) निवासी उज्जैन
  17. सोनू (45) निवासी इंदौर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!