खरगोनमुख्य खबरे

पिंक मतदान केंद्र पर पहुंचा महिला मतदान दल

खरगोन से दिनेश गीते.

भीकनगांव:- कल 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने 5 सदस्यीय महिला कर्मचारियों का मतदान दल स्थानीय जनपद पंचायत सभा कक्ष में मतदान केंद्र क्रमांक 76 पर मतदान सामग्री के साथ पहुंचा। इस मतदान केंद्र को महिलाओं के मतदान करने के लिए आरक्षित किया गया है। मतदान केंद्र को आकर्षक पिंक कलर में सजाया गया है। ऐसी मान्यता है कि महिलाएं पिंक कलर से ज्यादा प्रभावित होती है और निर्वाचन आयोग की भी मंशा है कि विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं की भी शत-प्रतिशत मतदान मे सहभागिता हो।

Screenshot 2023 11 16 13 30 45 12 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!