
धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट। धार जिले के धरमपुरी थाना क्षैत्र के टवलाई जमरापुरा में 2 वर्षीय मासूम भुमीत पिता राजेश कनेल की पानी के टैंक में गिरने से पानी मे डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि टैंक घर के आंगन में बना हुआ था। पानी का टैंक जिसके पास मासूम अपनी दादी के साथ खेलते हुए टैंक के पास जा पहुंचा। इस दौरान बालक टैंक मे जा गीरा गिरने के बाद पानी की टैक का अपने आप ढक्कन बंद हो गया। वहीं काफी देर तक परिजनों ने बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया। कुछ देर बाद जब मासूम को दो बारा तलाशा गया तो मासूम पानी के टैंक में गिरा हुआ था। मासूम को तत्काल पानी से बाहर निकाल कर धरमपुरी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जाँच कर बालक को मृत घोषित किया। मासूम कि मौत के बाद गांव का माहोल गमगीन हो गया घटना का पता लगते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा!