
बड़वानी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बिलवानी में पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे द्वारा तालाब का गहरीकरण एवं तालाब के पास की साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया । पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे द्वारा तालाब से गाद निकल रहे किसानों और मजदूरों का फूलमाला से स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मिट्टी की तगारीयो से ट्रालीयो में डाली गई एवं विधायक द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सालकराम धनगर, पलसूद मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, सरपंच अखिलेश रोमडे, जनपद पंचायत सीईओ, एपीओ, उपयंत्री पंचायत इंस्पेक्टर एवं स्वसहायता समूह की दीदीया एवं ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।