
पानसेमल।
क्षेत्र के वांगरा पंचायत के झेंडियां कुंडिया के कई ग्रामीण परिवारों ने विधायक सुश्री चंद्रभागा की उपस्थित में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पाटी के सुनील पाटिल ने दावा किया कि झेंडियां कुंडिया के करीब 80 परिवारों ने भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस की सदस्यता ली। जिसमे पीसीसी सदस्य अजय जी मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश जैन, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवम नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि सुनील भाऊ पाटिल, जनपद विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा, वक्ता वीरेंद्र पदमोर, वांगरा सरपंच मोनटा खेड़कर एवं जनपद सदस्य नेवर्सिंग सिंगोरिया के नेतृत्व में सदस्यता ली। जिसमें उपस्थित विधायक प्रतिनिधि सुरेश खलाने, नितिन चौहान, युवा नेता पार्षद मनोज चौधरी, युवा नेता संजय पवार, सुभाष शितोले, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मयूर परमार, फारुख शेख, इमरान खान, सौरभ चौहान, मंडलम अध्यक्ष पप्पू राठौड़ आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े, पीसीसी सदस्य अजय मिश्रा, वीरेंद्र पदमोर, प्रकाश जैन, महेश वर्मा द्वारा ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता को संबोधित किया गया। साथ ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल 80 परिवार का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया।
