खंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे

परोपकारी कदम। रंजना बहडिया के निधन उपरांत देह मेडिकल कालेज को की देहदान लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से हुआ 15 वाँ देहदान

खण्डवा। मुश्ताक मंसूरी। नगर के पुखराज मेहता (जैन नवकार)परिवार की भांजी,खिड़किया की बेटी ,बुरहानपुर निवासी रंजना बहडिया पति मनोज बहडिया का 53 वर्ष की उम्र में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया । देवलोकगमन के पूर्व ही उन्होंने अपने पति मनोज बरडिया व परिवारजनो से कहा कि की मेरे मरने के पश्चात मेरी देह को मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई हेतु मेडिकल कालेज को दान की जाए। समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि श्रीमती रंजना बहड़िया के देवलोकगमन पश्चात परिवारजनो व खण्डवा निवासी उनके रिश्तेदार प्रदीप व संदीप मेहता (जैन नवकार) व लायन्स के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ ईश्वरलाल मुंदड़ा ने लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति खण्डवा के संयोजक नारायण बाहेती व सदस्यों से फोन पर चर्चा कर देहदान की इच्छा से अवगत कराया। लायन्स नेत्रदान ,देहदान जनजागृति समिति के सदस्यों नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन ,डॉ ओनकर,नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले, अनिल बाहेती,घनश्याम वाधवा,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,रणवीर सिंह चावला, राजीव मालवीय,राजीव शर्मा,डॉ राधेश्याम पटेल,गांधी प्रसाद गदले,घनश्याम वाधवा,महेश पटेल, सुनील जैन, माधव बाहेती ,चंचल गुप्ता,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा ,सक्षम संस्था खण्डवा,मेडिकल कालेज ,एम के आई बैंक ,दधीचि समिति मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दादू अनंत पवार,डॉक्टर विनीत गोहिया, डॉक्टर राजीव जोशी, डॉक्टर घोष के सहयोग से देहदान की कार्यवाही पूर्ण कर यह 15 वीं मृत देह मेडिकल कालेज को दान की गई। मेडिकल कालेज खण्डवा के डॉ राजीव जोशी, डॉक्टर्स,मेडिकल कालेज स्टॉफ व लायन्स नेत्रदान देहदान समिति सदस्यों, परिजनों व गणमान्य जनों ने सूत की माला चढ़ाकर मांगलिक का वाचन करते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रदीप व संदीप मेहता (जैन नवकार) ने कहा कि रंजना हमारी खिड़किया निवासी भुआजी की बेटी है। जिसका विवाह बुरहानपुर निवासी मनोज बहड़िया के साथ हुआ।मनोज जी ने स्वर्गीय बहन की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए देहदान की स्वीकृति प्रदान की ।नारायण बाहेती, सुनील जैन,अनिल बाहेती, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, दिलीप श्राप बुुरहानपुर, राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा,सुभाष मेहता ने मेडिकल कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे देहदान के लिए बरडिया परिवार व खण्डवा के पुखराज मेहता परिवार का सराहनीय कदम बताते हुए श्रद्घांजलि दी। समिति सदस्यों ने देहदान को महान दान बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ राजीव जोशी ने मेडिकल के छात्रों के लिए मृत देह की आवश्यकता बताते हुये उसे विद्याथियों का प्रथम गुरु बताया। उन्होंने लायन्स क्लब व समिति द्वारा देहदान के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से यह 15 वी देह मेडिकल कालेज खण्डवा को प्राप्त हुई है।मेडिकल कालेज के लिए इस मृत देह को बहु उपयोगी बताया। देहदान के साथ ही पति मनोज देवर वैभव द्वारा नेत्रदान व देहदान सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर डॉ ओनकर व समिति सदस्यों के सहयोग से नेत्रदान कर कार्निया निकाले गए। समाजसेवी सुनील जैन नारायण बाहेती ने सभी से नेत्रदान एवं देहदान के क्षेत्र में जागरूकता की अपील करते हुए बरडिया,नवकार परिवार व मेडिकल के डॉक्टर्स व स्टॉप का देहदान एवं नेत्रदान के लिए आभार माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शोकाकुल परिवारजन,रिश्तेदार,परिवारजन,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा, गणमान्यजन बड़ी संख्या में शोकाकुल जन उपस्थित हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button