ब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

पचमढ़ी में बीजेपी प्रशिक्षण शिविर के दौरान भिड़े दो पुलिस अफसर, अनुशासनहीनता पर डीजीपी की सख्ती – दोनों अफसर लाइन अटैच

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विवाद का वीडियो, आईजी ऑफिस में अटैच हुए दोनों अधिकारी

भोपाल/पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले दो पुलिस अफसरों पर सख्त कार्रवाई हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा सब इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य और एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आईजी ऑफिस में अटैच किया गया है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी में 14-15 जून को बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस अधिकारियों – सब इंस्पेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर बहस और तनातनी हो गई। शिविर स्थल पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

डीजीपी ने दिखाई सख्ती, अनुशासनहीनता पर तुरंत कार्रवाई
मामला जब पुलिस महानिदेशक (DGP) तक पहुंचा, तो उन्होंने इसे अनुशासनहीनता की गंभीर श्रेणी में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत दोनों अधिकारियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया। अब दोनों अफसरों की रिपोर्टिंग सीधे आईजी कार्यालय को रहेगी।

527cda90 621d 48e9 ba0a 7a4a0b1c2f83

पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला मामला
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थान पर और विशेषकर राजनीतिक दल के आयोजन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसरों के बीच इस तरह का विवाद पुलिस महकमे की गरिमा और विश्वसनीयता को प्रभावित करता है। वीडियो के वायरल होने से विभाग की छवि को भी नुकसान हुआ।

यह कार्रवाई एक संदेश भी है – अनुशासन सर्वोपरि है
पुलिस मुख्यालय की यह त्वरित कार्रवाई उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक संदेश है जो ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता बरतते हैं या आचरण की सीमाएं लांघते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!