
बड़वानी।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वावधान में स्मार्ट मीटराइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। महू, खरगोन के बाद सेंधवा अब बिजली कंपनी क्षेत्र का तीसरा एवं निमाड़ का दूसरा स्मार्ट मीटरीकृत शहर बनने वाला है। इंदौर संभाग के बड़वानी जिले का प्रमुख नगर सेंधवा अगले पंद्रह दिनों में पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत शहर बन जाएंगे। विद्युत वितरण कंपनी के बड़वानी अधीक्षण यंत्री श्री जेआर कनखरे ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटरीकरण कार्य को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। जिले के सेंधवा के साथ ही अंजड और बड़वानी जिला मुख्यालय में भी स्मार्ट मीटर तीन अलग अलग टीमों के माध्यम से लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेंधवा में साढ़े चौदह हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाना थे, शुक्रवार की स्थिति में करीब तेरह हजार के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। स्मार्ट मीटरीकरण की दैनिक समीक्षा की जा रही हैं। कंपनी की स्थिति- कंपनी क्षेत्र में करीब सवा पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में करीब ढाई लाख है, इसके बाद उज्जैन, रतलाम, खरगोन, देवास में स्मार्ट मीटर लगे है। 15 हजार के साथ महू भी पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत है। वहीं झाबुआ जिला मुख्यालय भी जनवरी तक पूर्ण स्मार्ट मीटर होने की स्थिति है। वहां 12500 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।