बड़वानीमुख्य खबरे

निजी स्कूल की मनमानी, स्कूल प्रबंधन नही दे रहा है टीसी एवं मार्कशीट, जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत

जनसुनवाई में आये 68 आवेदन

बड़वानी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 68 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में अंजड़ निवासी श्री गौतम गोले ने आवेदन देकर बताया कि वे एवं उनका भाई पायोनियर पब्लिक स्कूल अंजड़ में अध्ययनरत है। उनकी पिता को दिल की बीमारी होने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वे और उनका भाई प्रायवेट स्कूल में पड़ सके। इसलिए उन्होने शासकीय संस्था में प्रवेश हेतु स्कूल से टीसी हेतु आवेदन किया। स्कूल संचालक द्वारा कहा गया कि पहले जो स्कूल फीस बकाया है, उसका भुगतान करो उसके उपरांत ही अंकसूची एवं दाखिला दिया जायेगा। पिता की बीमारी की वजह से वे फीस का भुगतान नही कर सकते है, फीस माफ करवाते हुए दाखिला एवं अंकसूची दी जाये। जिससे कि वे शासकीय संस्था में प्रवेश ले सके । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर टीसी एवं मार्कशीट प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया।

दिलवाया जाये बेटी का दाखिला
जनसुनवाई में जुलवानिया निवासी श्री संतोष भायल ने आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी कुमारी श्रद्धा भायल आदित्य कान्वेंट स्कूल जुलवानिया में अध्ययनरत है। वे उक्त शाला में अपनी बेटी को पढ़ाना नही चाहते है, इसलिए उन्होने उसके दाखिला हेतु आवेदन दिया। परन्तु विद्यालय द्वारा दाखिला तो दे दिया गया परन्तु मेपिंग से हटाया नही है। साथ ही स्कूल पोर्टल पर उनकी बेटी को 5वीं कक्षा उत्तीर्ण बताया जा रहा है। जबकि बालिका कक्षा 4थी उत्तीर्ण है। गलत मेपिंग की वजह से उनकी बेटी को अन्य शाला में कक्षा 5वीं में प्रवेश नही मिल पा रहा है। अतः उनकी समस्या का निराकरण किया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

साख संस्था से दिलवाई जाये जमा की गई राशि
जनसुनवाई में अंजड़ निवासी कुछ लोगो ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने आश्रय साख सहकारी संस्था मर्यादित अंजड़ में फिक्स डिपाजिट करवाई थी। डिपाजिट की समयावधि पूर्ण होने पर जब वे अपनी राशि लेने के लिए संस्था में गये तो संस्था के अधिकारी एवं सदस्यों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार कर राशि वापस नही की जा रही है। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सहकारिता विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।


छात्रावास में करवाया जाये बच्चों का प्रवेश
जनसुनवाई में ग्राम झिरीजामली निवासी श्री दिनेश सेनानी ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम झाकर निवासी सत्यम बन्दोड एवं जिया बन्दोड़ के माता-पिता एवं कोई रिश्तेदार नही है। दोनो बच्चे अनाथ है, तथा उन्हे अभी तक मोहल्ले वाले खीला पिता रहे थे, परन्तु वे लोग भी कब तक बच्चो की मदद करेंगे। अगर इन बच्चों को सेंधवा एवं निवाली के किसी छात्रावास में प्रवेश हो जाये तो बच्चों का भविष्य सुधर जायेगा। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!