
सेंधवा।
वरला तहसील की ग्राम खुटवाड़ी में पंचायत सचिव के घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी में देर रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। आगजनी में दोनों वाहन पूरी तरह जल गई। वरला पुलिस ने पंचायत सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार सुनील पिता दशरथ पवार ने शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार देर रात में अज्ञात बदमाषों ने उसके घर के बाहर टीन के षेड में खड़ी उनकी बाइक एमपी 46 एमडी 6972 और स्कूटी एमपी 09 एसए 3175 में आग लगा दी।
घर के बाहर सो रहे पिताजी ने दोनों वाहनों में आग लगी देख उन्हें जगाया। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक जल चुकी थी। मौके पर एक प्लास्टिक की जली हुई बोतल और माचिस भी मिली है। पुलिस ने शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।