
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी – थाना धरमपुरी का चार्ज लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा मे नवागत टी आई श्री यादव ने कहा की धरमपुरी थाना क्षेत्र मे सुरक्षा समिति कों विश्वास मे लेकर सक्रिय किया जायेगा!साथ ही पत्रकारों से अच्छा तालमेल रख कर सहयोग की अपेक्षा रहेगी,आपने अपनी नौकरी के दौरान विभिन्न परिस्थिति और उसे कैसे हल किया, और करना चाहिए यह स्मरण कराते हुए कहा की सभी के सहयोग से थाना क्षेत्र मे शांति, सदभाव, क़ायम रहे यह मेरा प्रयास रहेगा, शांति भंग करने वालों क़ानून तोड़ने वालों,अपराधी तत्वों के साथ शक्ति बरती जाएगी!आपने थाना क्षेत्र मे मिडिया कर्मियों से पुनः इस काम मे सहयोग देने की बात कही, और अपनी साथ ही थाना स्टाप का आपसे बेहतर तालमेल बना रहे इसके लिए समय -समय पर साथ बैठ कर चर्चा की बात कही!