खरगोनमुख्य खबरे

नवलपुरा तालाब में मछली पकड़ने गये 2 युवक डूबे,मौत

screenshot 2024 06 16 11 15 50 60 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e77452251480603077953

सत्याग्रह लाइव भीकनगांव:- भीकनगांव से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोड़ियाखाल के 3 युवक ग्राम मछलगांव के पास नवलपुरा तालाब में शनिवार शाम करीब 4 बजे मछली पकड़ने का कहकर घर से निकले थे । शाम करीब 6 बजे 2 युवक भुरेसिंह पिता भंगडिया भीलाला तथा जालम पिता छगन भिलाला मछली पकड़ने तालाब में कुंदे तथा इस दौरान दूर गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। इस घटना की सूचना प्रत्यक्षदर्शी युवक बहादुर पिता चमारिया ने कोडियाखाल के ग्रामीणों तथा मृतकों के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तथा पुलिस थाना भीकनगांव को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम खरगोन को सुचना देकर घटना स्थल पर बुलाया तथा शनिवार शाम करीब 7 बजे तक डूबे युवकों की खोजबीन की लेकिन तालाब में पानी अधिक होने तथा अंधेरा होने से तालाब में डूबे दोनों युवकों को ढूंढने में सफलता नहीं मिली।  रविवार सुबह करीब 7 बजे एसडीआरएफ टीम ओर एएसआई लक्ष्मीनारायण पाल आरक्षक धर्मेंद्र यादव के साथ पुनः घटना स्थल पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति जालम पिता छगन भिलाला का शव तालाब में तैरते दिखने पर एसडीआरएफ टीम ओर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया। तालाब में एसडीआरएफ टीम की सर्चिंग के दौरान कुछ दूरी पर  दूसरे व्यक्ति भुरे सिंह पिता भंगडिया भीलाला का शव भी तैरते दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से उसका शव भी तालाब से बाहर निकलवाया गया तथा दोनों शवों का मौके पर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीकनगांव में भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जालम के 3 बच्चे हैं तथा मृतक भुरे सिंह के 2 बच्चे हैं। एएसआई लक्ष्मीनारायण पाल ने बताया कि घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

screenshot 2024 06 16 11 59 28 73 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e67328684542431177504
मृतक जालम पिता छगन भिलाला निवासी कोड़ियाखाल
img 20240616 wa0043489560866352618236
मृतक भुरेसिंह पिता भंगडिया भिलाला निवासी कोड़ियाखाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!