धारबड़वानीमुख्य खबरे

नर्मदा तट से उठी रेल की मांग: मलवा‍डा में हुआ सामूहिक संकल्प पूजन

कुक्षी में गूंजा एक स्वर: "रेल चाहिए, विकास चाहिए" – संत पंकज मुनिजी का आह्वान

बडवानी; रमन बोरख‍डे; निम‍ा‍ड अंचल में रेल लाइन की मांग को लेकर ताप्ती-नर्मदा रेलवे लाइन समिति के नेतृत्व में कुक्षी के मलवाड‍ा गांव में नर्मदा तट पर पूजन कर जनसंकल्प लिया गया। इसमें संतों, समाजसेवियों और सैक‍डों नागरिकों की मौजूदगी रही।

ताप्ती-नर्मदा रेलवे लाइन समिति द्वारा निम‍ा‍ड अंचल में रेलवे लाइन की वर्षों पुरानी मांग को लेकर कुक्षी तहसील के मलवाड‍ा गांव स्थित नर्मदा के उत्तर तट पर सामूहिक संकल्प पूजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संत पंकज मुनिजी (खण्‍डवा) और संत महेश पुरी (कडमाल) के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तीन जो‍डों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नर्मदा पूजन हुआ और उपस्थित सैक‍डों जनों ने रेल लाने का संकल्प लिया।

e0c9aecc 8648 4762 90e0 5ad55c161cbc

नर्मदा मंदिर परिसर में हुए मंचीय कार्यक्रम में संत पंकज मुनिजी, संत महेश पुरी, नगर परिषद सैंधवा की अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, समाजसेवी संजय यादव, संघ प्रचारक महेंद्र पाटीदार और खरगोन से रणजीत डंडीर मंचासीन रहे।

संत पंकज मुनिजी ने कहा कि नर्मदा को साक्षी मानकर आज जो संकल्प लिया गया है, वह शीघ्र ही साकार होगा और निम‍ा‍ड क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी। अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती बसंतीबाई यादव ने कहा कि हमें एकजुट होकर इस संकल्प को जन-आंदोलन में बदलना होगा।

कार्यक्रम में समिति के जिला अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह, सचिव राहुल सोनी, उपाध्यक्ष राजेंद्र भावसार, रमेश काका, गोपाल पाटीदार, विट‍‍ठल मामा पाटीदार, शोभाराम मोगरिया, मीसाबंदी शिखरचंद जैन और भानु पटेल भी उपस्थित रहे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। अलीराजपुर, धार, बडवानी, खरगोन और खण्‍डवा जिलों से बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!