धारमुख्य खबरे
धार वन विभाग ने की लकड़ी के गाड़ी पर कार्रवाई उड़नदस्तें व रेंज के कर्मचारियों ने पकड़ी गाड़ी
अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ट्राले में मिली अवैध लकडी के साथ युवक पकड़ा

आशीष यादव धार
वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए एक ट्राले को पकड़ा,जिसमें अवैध लकड़ी भरी थी।डीएफओ अशोक सोलंकी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी राजेंद्र राठौर को सूचना मिली कि शाजापुर जिले के(आगर)से एक ट्राला धार के पीथमपुर सागौर कुटी चौराहे की ओर बढ़ रहा है।
तत्पश्चात,वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्राला नंबर एमपी-13-जीए 24-92 को रोका। ट्राले की जांच में आरकाट की अवैध लकड़ी पाई गई। इस कार्रवाई में आरोपी फुलसिंह सोंधिया को गिरफ्तार किया गया और ट्राले को जब्त कर सब रेंज बगड़ी में भेज दिया गया।
वन विभाग अब इस अवैध परिवहन के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है,जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अवैध लकड़ी तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला जाए।