मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरे
बड़वाह। खनिज विभाग ने मुरम का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो डंपर को किया जप्त..

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम मुरल्ला में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात में जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने गिट्टी खदान के पास मुरम का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो डंपर को पकड़ कर जप्त गया हैं।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि मुरम का अवैध उत्खनन होने की सूचना पर मंगलवार रात्रि एक बजे मुरल्ला गिट्टी खदान के पास मुरम का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो डंपर पकड़े है।
इस दौरान अवैध खननकर्ता द्वारा मनरेगा रोड़ निर्माण का हवाला दिया गया। लेकिन मौके पर उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
जिसके बाद वाहनों को बड़वाह पुलिस थाने की अभिरक्षा में रखा गया हैं।