विविध

इस्कॉन मंदिर के इतिहास में आज पहली बार राधा-गोविंद के साथ राम दरबार का भी नौका विहार   

निपानिया स्थित मंदिर पर अपरान्ह हुआ दिव्य आयोजन – विदेशी संत और साध्वी भी शामिल हुए

इस्कॉन मंदिर के इतिहास में आज पहली बार राधा-गोविंद के साथ राम दरबार का भी नौका विहार

निपानिया स्थित मंदिर पर अपरान्ह हुआ दिव्य आयोजन – विदेशी संत और साध्वी भी शामिल हुए

इंदौर। इस्कॉन मंदिर के इतिहास में संभवतः पहली बार इंदौर में राध गोविंद के साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान भी फूलों से सुसज्जित दो अलग-अलग नौकाओं में विहार कर भक्तों को दर्शन दिए। महोत्सव में भाग लेने के लिए यूरोप से प्रभु नंददुलाल, श्यामा माई माताजी, मालिनी माताजी एवं कतर से लक्ष्मणदास प्रभु भी इंदौर आ हैं। महोत्सव निपानिया स्थित नए इस्कॉन मंदिर परिसर में हुआ।

 

इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु एवं मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में सत्संग, भजन एवं स्टेज कार्यक्रम भी इस अवसर पर हुआ। प्रभु श्रीराम दरबार का पंचामृत अभिषेक भी किया गया। नए मंदिर परिसर में नौका विहार के लिए एक विशेष कुंड भी बनाया गया है। पुरुष भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे भगवान का पूजन और सत्संग करने के लिए श्वेत धोती-कुर्ता या कुर्ता-पायजामा तथा महिलाएं साड़ी एवं गोपियों के श्रृंगार में आएं थे। मंदिर परिसर में दो विशेष नौकाओं पर यह ऐतिहासिक उत्सव रामनवमी के उपलक्ष्य में मनाया गया उत्सव के बाद भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रखी किया। एक नौका पर राधा-गोविंद और दूसरी नौका पर श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान विराजित होकर इंदौर के भक्तों को दर्शन दिए। ड्रोन द्वारा पर फूलों की वर्षा भी की गई। में गिरधर गोपाल प्रभु, श्रीनिकेतन प्रभु, अद्विधरण प्रभु, किशोर गोयल एवं अशोक गोयल सहित अनेक श्रद्धालु जुटे हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!