धार; केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने गणपति घाट पर नई सड़क का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, रूकेंगे हादसे

धार । अमन चौहान। धार जिले से गुजर रहे राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर करीब नौ किलो मीटर की नई वैकल्पिक सड़क मार्ग का शुभारंभ शनिवार सुबह केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर लोकसभा सांसद शंकर ललवानी, धार विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने किया। जनप्रतिनिधियों ने सड़क मार्ग पर पूजा अर्चना कर फीता काट कर हरी झंडी देकर वाहनों को निकाला गया। पहले निकले ट्रक चालक का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा कि इसका लोकार्पण तो प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। अभी हमने इसका वाहन आवाजाही शुभारंभ किया है।यह सौगात मिली है और जितनी यहां घटनाएं हो चुकी है, उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए समय से पूर्व शुरू कर रहे हैं। ताकि लोगों को और इंतजार ना करना पडे।़ उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार माना और उम्मीद जताई है कि इसके बनने के बाद दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, धार विधायक नीना वर्मा और मनोज सोमानी ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व सभी अतिथि पहले गणेश मंदिर और नीचे बने माता मंदिर में दर्शन करने गए। सड़क उद्घाटन के बाद में सड़क पर कुछ पैदल चले और फिर अपने वाहनों से उस सड़क से निकल पूरा अवलोकन किया।

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मंडल अध्यक्ष हुकुम वसुनिया राकेश पटेल भाजपा नेता दिनेश शर्मा बृजेंद्र सिंह चौहान रमेश पाण जगदीश मुदड़ा शिवकुमार पाटीदार शैलेंद्र जायसवाल विष्णु नवरंग अरुण मालवीय कमलेश मानवे टोनु नायक सुनीता दुबे सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऐसे रहेगी व्यवस्था- इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के सीनियर हाइवे इंजीनियर सीएल विश्वकर्मा ने बताया कि आज से आवागमन शुरू कर दिया गया है।15 दिन की व्यवस्था के बाद इंदौर की और घाट चढ़ कर जाने वाली जो अन्य लेन हैं सभी से इंदौर की ओर ट्रैफिक चलेगा। और सिर्फ इसी लाइन (नई सड़क)से उतरने वाले सभी वाहन निकलेंगे।
