धारमुख्य खबरे

धार। जूनियर अमिताभ ने गुदगुदाया, पांच दिवसीय ट्रेडफेयर का समापन

धार। अमन चौहान। रतन बिजनेस हब में इंदौर की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोजति आयोजित पांच दिवसीय ट्रेडफेयर का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस ट्रेड फेयर में दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे, जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी प्रमुख आकर्षण रही। ट्रैड़फेयर में बच्चों के गेम जोन, फूड स्टॉल के साथ अन्य मनोरंजन की गतिविधियां भी हुई जिसमें शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

22520b83 4682 47ac a072 70237c7194e9

ग्राहकों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं – विभिन्न बैंकों के स्टॉलों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ग्राहकों ने कम ब्याज दरों पर वाहन खरीदने का लाभ उठाया। कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह के ट्रेड फेयर का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए क्योंकि इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल जाती हैं।

धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियां – ट्रेड फेयर में प्रतिदिन भगवान रामलला के चलचित्र का पूजन किया जाता था। बच्चों के लिए गेम जोन और फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। अंतिम दिन जुनियर अमिताथ बच्चन ने अलग ही मनोरंजन से लोगो को खुब हंसाया। ट्रैड़फेयर में लाईव सिंगगि प्रोगाम में किया गया जिसे लोगो ने बहुत सराहा। ट्रैडफेयर में क्ले आर्ट के साथ स्कैच आर्ट, टेटू का भी लोगो ने लुत्फ उठाया।

8b98d881 607d 4bcf 8d23 d6f900dbc12a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!