बड़वाह। निर्माणधीन हाईवे पर लगे मिट्टी के ढेर से टकराया ट्रेवल्स वाहन… तीन यात्री घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बारिश के बाद बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ ही इसमें जल भराव जैसी स्थिति हो रही हैं। जिसकी वजह से आए दिन दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हाईवे पर कहीं भी सांकेतिक बोर्ड नजर नहीं आ रहे हैं। अंधे मोड़ पर भी झाड़ियां होने से सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। इसी कारण हादसों का खतरा सड़क पर ओर बढ़ गया है। हाईवे पर लगातार हादसे से हो रहे हैं। बारिश के बावजूद यहां पर निर्माणाधीन हाइवे पर जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं। बलवाड़ा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पडाली में बन रहे टोल टैक्स निर्माण की जगह पर सड़क के बीचों बीच एक बड़ा मिट्टी का ढेर लगा हुआ हैं। जहां से इस सड़क के दोनों और डायवर्सन बना हुआ हैं।

इस डायवर्सन रोड़ किसी भी प्रकार का सांकेतिक बोर्ड का निशान नहीं हाईवे कंपनी द्वारा नहीं लगाया गया। जिसकी वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रविवार रात में श्रद्धालु का ट्रेवल्स वाहन ओंकारेश्वर से लौटते समय इस मिट्टी के ढेर से जा टकरा। जिसमें तीन यात्रियों को चोटे आई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से ट्रेवल वाहन की मदद से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। इस दुर्घटना में दिल्ली के मंजू पति हरीश (30) कन्हैयालाल (61), हर्ष कुमार (46) को चोटे आई। राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस एवं स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। 108 एंबुलेंस के पायलेट दिपांशु पाटीदार एवं ईएमटी पवन सोनार्थी द्वारा सभी घायलों को बलवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।


