नागपंचमी पर्व को लेकर नागलवाड़ी शिखर धाम में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बड़वानी। मंगलवार को नागपंचमी पर्व के अवसर पर थाना नागलवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत नागलवाड़ी शिखर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, जिला पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के अंतिम रूप से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा आज पुलिस बल को आवश्यक ब्रीफिंग देने के साथ नागलवाड़ी शिखर धाम क्षेत्र में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्व के दौरान सतर्कता, संवेदनशीलता एवं सौम्यता से ड्यूटी निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, निगरानी, महिला सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई हेतु समुचित समन्वय बनाए रखने की बात कही।
इस दौरान मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल, थाना यातायात प्रभारी बड़वानी निरीक्षक विनोद बघेल, थाना प्रभारी नागलवाड़ी निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर, तथा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।