
बड़वानी शहर के दशहरा मैदान (मेला ग्राउंड) में गांजा पी रहे युवक को पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
दिनांक 23.06.2025 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर थाना बड़वानी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेश पिता बाकीलाल रावत, उम्र 21 वर्ष, निवासी भवानी नगर, बड़वानी को गांजा का सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना बड़वानी में अपराध क्रमांक 483/2025, धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह के नेतृत्व में की गई।