
सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए घुड़चाल गांव में दबिश देकर 300 हरे गांजे के पौधों को खेत से जब्त किया। जब्त पौधों की अनुमानित कीमत करीब 27 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। ग्रामीण थाना टीआई नाथू सिंह रंधा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के घुड़चाल गांव के खेत में कपास फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही हैं। सूचना पर एसपी पुनीत गेहलोद ने एसडीओपी कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके पर रवाना की। टीम ने घुड़चाल गांव में दबिश देकर सुनील पिता कालू भिलाला के खेत से 300 हरे गांजे के पौधों को उखाड़ कर जब्त किया। पुलिस ने खेत से 24 किलो सूखा गांजा भी जब्त किया। जब्त पौधों और सूखे गांजे की अनुमानित कीमत करीब 27 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में ग्रामीण थाना टीआई नाथू सिंह रंधा, एसआई पीसी इंगले, राजीव सिंह ओसाल, एएसआई सखावत अली, संजय पांडे, प्रधान आरक्षक राम किशोर प्रजापति, आरक्षक दिलीप कन्नौज, समरथ राठौड़, रातुसिंह बघेल का सराहनीय योगदान रहा।
