
कई जगह नजर आई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए
इंदौर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो के रूट का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय राजवाड़ा पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा से बड़ा गणपति चौराहे तक पूरे रूट का जायजा लिया और जगह-जगह जो कमी नजर आई, उसे पूरी करने के निर्देश देते गए, जिसमे मुख्य तौर पर रोड शो रूट पर नजर आने वाली बिल्डिंगों की सजावट और अधिक करने के निर्देश शामिल है। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय खुद बैरिकेड पर भाजपा का झंडा बांधते भी नजर आए। बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक सड़क के दोनों और लगे बैरिकेड भगवा कलर के परदे से कवर किया गया है। प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट का जायजा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर भी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है और वह इंदौर में आ रहे हैं। इंदौर की जनता भी उन्हें देखना और आशीर्वाद देना चाहती है। आज देश तेज गति से प्रगति कर रहा है, उसमें मोदी की बहुत बड़ी भूमिका है। ऐसे नेता हमारे शहर में रोड शो करते हैं तो मुझे लगता है कि जनता उनको आशीर्वाद देना चाहेगी और उसकी तैयारी में ही हम लोग लगे हैं। वो आ रहे हैं तो इंदौर सजना चाहिए, अच्छा लगना चाहिए। वैसे भी इंदौर अपने आप में स्वच्छ भारत का एक बड़ा उदाहरण है, लेकिन फिर भी इस रोड शो को हम और ज्यादा इंदोरिपन कैसे दे सकते हैं, उसके लिए हम काम कर रहे हैं।