इंदौर

विश्व जागृति मिशन मंडल इंदौर द्वारा बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ १३ सितम्बर

अगले महाकुंभ के पूर्व विश्व जागृति मिशन द्वारा देश में 108 बाल संस्कार केन्द्र तथा 10 गुरुकुल अगले महाकुंभ के पूर्व प्रारंभ करेंगे

विश्व जागृति मिशन मंडल इंदौर द्वारा बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ १३ सितम्बर को

अगले महाकुंभ के पूर्व विश्व जागृति मिशन द्वारा देश में 108 बाल संस्कार केन्द्र तथा 10 गुरुकुल अगले महाकुंभ के पूर्व प्रारंभ करेंगे

इंदौर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पावन अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विश्व हिन्दू परिशद द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में लोक विख्यात संत आचार्य  सुधांशु महाराज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि भारत देश भगवान राम का देश है, भगवान महावीर, महात्मा बुद्ध, गुरु नानकदेव जैसे अवतारी पुरुषों ने इस देश का मान बढ़ाया है, हमारा देश विश्व गुरु के गौरव से सुशोभित रहा है, पश्चात संस्कृति के प्रादुर्भाव के कारण हमारे बच्चे अपने त्यौहार, रीति रिवाज, संस्कृति और परंपराऐं भूल गए है इसलिये देश में बाल संस्कार केन्द्र एवं गुरुकुल की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए महाराज  के द्वारा आव्हान किया था कि सभी संतो से अपने-अपने आश्रमों और मंदिरों में गुरुकुल एवं बाल संस्कार केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव रखा था साथ ही उस दिन ही महाराज  द्वारा यह संकल्प लिया गया था कि अगले महाकुंभ के पूर्व विश्व जागृति मिशन द्वारा देश में 108 बाल संस्कार केन्द्र तथा 10 गुरुकुल अगले महाकुंभ के पूर्व प्रारंभ करेंगे। भारतीय संस्कृति और संस्कारों की रक्षा हेतु यह एक दिव्य अभियान है, महाराजश इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देना चाहते है ताकि हमारे देश का हर बच्चा और युवा अपने प्राचीन गौरव को जान सकें, वीरों का इतिहास जान सकें, वीरगाथाएं पढ़ें, धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों को अपने जीवन में धारण करें, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु देश में खोले जाने वाले 108 बाल संस्कार केन्द्रों की श्रृंखला में विश्व जागृति मिशन, इंदौर मंडल के द्वारा शनिवार दिनांक 13 सितम्बर, 2025 (रविवार) को स्थानीय वैष्णव विद्यालय, राजमोहल्ला के सभागार में प्रातः 09.00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में महाराज के आश्रम से विशेष रूप से पधार रहे  जे.एल. रस्तोगी, संयोजक, परिवार जोडो अभियान टीम,  अनिल मित्तल, सह संयोजक, परिवार जोडो अभियान टीम एवं  राजेश गंभीर, सचिव, आनंदधाम आश्रम की उपस्थिति में देश के 23 वें बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराजश्री की भावना और निर्देशन में देश के 22 प्रमुख शहरों में बाल संस्कार केन्द्र प्रारंभ किये जा चुके है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button