मध्यप्रदेशखरगोनशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। बड़वाह की निर्मल विद्यापीठ स्कूल को “समावेश” में मिला सर्वश्रेष्ठ समग्र विकास हेतु पुरस्कार…

कपिल वर्मा बड़वाह। शिक्षा, संस्कृति और सर्वांगीण विकास की दिशा में सतत प्रयासरत निर्मल विद्यापीठ ने एक और स्वर्णिम उपलब्धि अपने नाम की है।

विद्यालय को शेरेटन ग्रैंड होटल, इंदौर में आर्टेमिस सोल्यूशन द्वारा आयोजित गरिमामय समारोह “समावेश” में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी (RO) विकास अग्रवाल की उपस्थिति में “विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान विद्यालय परिवार के लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का भी स्रोत है।

विद्यालय को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विशेष रूप से Holistic Development (समग्र विकास) के क्षेत्र में किए गए निरंतर और उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

विगत वर्षों में विद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में ऐसी कई उपलब्धियां अर्जित की हैं, जिन्होंने इसे क्षेत्र के श्रेष्ठतम विद्यालय घोषित कराया।

निर्मल विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और नगर दोनों का नाम रोशन किया है। सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से जुड़े आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश हुआ है। भारतीय परंपराओं और संस्कारों को आत्मसात कराने के लिए विद्यालय निरंतर प्रयासरत है।

अकादमिक स्तर पर भी विद्यालय लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त श्रेष्ठ परिणामों से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड और अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी एवं सफलता इस तथ्य की पुष्टि करती है कि विद्यालय केवल अंक प्राप्ति तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर केंद्रित है।

विद्यालय द्वारा अपनाई गई नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियां और अनुशासित शैक्षणिक प्रक्रिया विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी युग की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रतीक जैन के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सतत सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। साथ ही यह पुरस्कार संस्थापक एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. केशरीमल जैन तथा दूरदर्शी मार्गदर्शक स्व.विनोद कुमार जैन को सादर समर्पित किया गया है।

सम्मान समारोह का वातावरण अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण रहा। मंच पर जब निर्मल विद्यापीठ के नाम की घोषणा हुई तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय की ओर से सम्मान ग्रहण करने का वह क्षण गौरव और भावनाओं से भरा हुआ था, जिसमें विद्यालय परिवार की वर्षों की मेहनत और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमें और अधिक समर्पण और उत्साह के साथ शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!