
सत्याग्रह लाइव, बड़वानी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आनंद कुमार तिवारी, की अध्यक्षता में 07 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी एडीआर भवन के कान्फेस हॉल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से जिला न्यायालय बड़वानी के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, एवं न्यायालय के कर्मचारीगण पैरालीगल वालेंटियर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्यत बीपी सुगर, कोलेस्ट्रोल. सीबीसी ईसीजी एवं अन्य जाँच की गई। सबध कुल 102 व्यक्तियों की जाँच की गई एवं रोग विशेषज्ञ द्वारा उनकी बीमारी के संबंध में दवाई लिखी गई जो स्वास्थ्य विभाग बड़वानी से मुफ्त में दी गई। शिविर विशेष न्यायाधीश श्री रईश खान, जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, श्री केपी मरकाम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव श्री मानवेन्द्र पवार, जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बड़वानी श्री पुरूषौत्तम मुकाती, लीगल एड डिफेंस कांउसिल के चीफ श्री हेमेन्द्र कुमरावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री एचपी पाण्डेय मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन श्रीमती अनिता सिंगारे, एवं आँख, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, एवं एमडी डॉक्टर समस्त अधिवक्तागण, डिफेंस काउसिल के सदस्यगण, न्यायालीयन कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के कर्मचारीगण उपस्थित थे।