इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान 101 पेड़ लगाए।

इंदौर। अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत हर सदस्य ने वरिष्ठ समाज सेवी श प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में 10 पेड़ लगाए। समाजसेवी यशभूषण जैन एवं डॉक्टर मनीष गोयल के मुख्य आतिथ्य आतिथ्य में बड़ पीपल नीम जाम बिल्वपत्र आदि के 500 से अधिक पेड़ पौधे हिनकारगिरी के नजदीकी क्षेत्र में लगाये गये। इस अवसर पर प्रेमचंद गोयल ने कहा की एक पीपल का पेड़ अपने जीवनकाल में 50 लाख रुपये की ऑक्सीजन एवम लकड़ी प्रदान करता हैं 2 पीपल के पेड़ मात्र लगाकर आप 1 करोड़ के दान का पुण्य लाभ ले सकते हैं। श्री यशभूषण जैन ने कहा पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य एवं धर्म हैं। डॉक्टर मनीष गोयल ने 51 लाख पेड़ अभियान को अद्भुत बताया।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग संचालक ,शिव जिन्दल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की वृहद वृक्षारोपण अभियान के द्वितीय चरण मे हर सदस्य अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक सालगिरह के उपलक्ष्य में खंडवा रोड पर 4 अगस्त को पेड़ लगाएगा। वृक्षारोपण के पश्चात आयोजित समारोह में 51 लाख पेड़ अभियान की सफलता के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी चंदूलाल अग्रवाल का सम्मान भी किया गया। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र गोयल ,संजय मंगल ,नवीन बागड़ी गोविंद , सिंघल प्राचार्य ,सुरेश रामपिपलिया ,कमलेश मित्तल , एस आर गुप्ता ने किया। ग्रुप की श्रीमति शशि गर्ग ,सविता जिन्दल ,किरण अग्रवाल, कविता अग्रवाल अनिता एरन, अनुपमा गोयल ने सभी सदस्यों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी किया ।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गुप्ता ने किया आभार शरद गोयल ने माना।

Show More

Related Articles

Back to top button