जांच के दौरान 7 स्कूलों बसों को किया जप्त बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ती मिली स्कूल बसें
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक 4 बसें तो पीथमपुर पब्लिक स्कूल कार्यालय परिसर में जप्त कर खड़ी की गई।

आशीष यादव धार
स्कूल चालू होते ही परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों के लिए नए शेक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले ही परिवहन के संबंध में तैयारी कर ली है। दरअसल, परिवहन विभाग लगातार हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सक्रिय हो गया है। विभाग का सामान्य बसों के साथ साथ अब स्कूल की बसों की सुरक्षा पर खास फोकस कर रहा है। इसकी कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। इस संबंध में आरटीओ की ओर से स्कूलों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा करवाई की गई है
बच्चो की सुरक्षा पहले:
शहर व ग्रमीण क्षेत्रो में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर आरटीओ हृदेयश यादव ने अभियान चलाया जिसमे नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहीं स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान 7 स्कूली बसें ऐसी पाई गईं, जो नियम के विरुद्ध संचालित हो रही थीं इन सभी बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में जब्त के लिए खड़ा किया है। वही धार एवं पीथमपुर की निजी स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहन बिना फिटनेस के पाए गए । दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल धार की 4 बसों एवं न्यू पीथमपुर पब्लिक स्कूल पीथमपुर की 3 बस है। संचालकों को पूर्ण दस्तावेजों के साथ वाहन संचालन करने एवं नियमों का उल्लंघन न करने की स्पष्ट हिदायत भी दी गई
महेंगी फीस वसूली कर स्कूल संचालक:
कहने को तो जिला मुख्यालय व जिलेभर में स्कूलों म3 पढ़ाई के नाम पर भारी भरकम फीस वसूली कर रहे हैं मगर जमीन स्तर पर बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों को सरकार के राजस्व का नुकसान कर नियम अनुसार नही चला रहे हैं। खुद के लाभ के लिए बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। वही बच्चो के पालकों से स्कूलों परिवहन ने नाम किराया तो लिया जा रहा मगर माता पिता को पता नही के बच्चे नियंमो के अनुसार वाहन में स्कूल जा रहे के नही इस ओर माता पिता को आगे आकर स्कूली बसों के दस्तावेज की जांच करने चाहिए जिसे उंनके बच्चो की सुरक्षा की रक्षा की जा सके।
ड्राइवरों के लाइसेंस के साथ देखी सुरक्षा:
वही टीम हर रोज अलग अलग तहसीलो में विभिन्न स्कूलों का दौरा कर रहे है जिसमे बसों का सघन निरीक्षण कर तकनीकी स्थिति, ड्राइवरों के लाइसेंस, सुरक्षा उपकरणों और प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता की जांच की जा रही है वही जांच के दौरान बस चालकों और परिचालकों को बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नियम व आपातकालीन स्थितियों में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी भी दे रहे है। यह अभियान बच्चों के माता-पिता में उनके बच्चों की सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
करवाई चल रही है।
स्कूली बसों को लेकर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं वही बैठकों के माध्यम से स्कूली बसों के मालिको व स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं कि नियम से ही बसों का संचालन किया जाए। वही आज 7 बसों को धार कार्यालय में खड़ा करवाया गया है वही इसपर सख्त करवाई की जाएगी।
हृदेयश यादव आरटीओ धार