
सेंधवा। गर्मी के मौसम में नपा द्वारा पानी की बचत करने की अपील की जा रही है। वहीं अब नपा ने पानी का अपव्यय करने वालों के खिलाफ चलानी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
जिससे जनता गर्मी के मौसम में पानी का महत्व समझ कर पानी का दुरुपयोग व छिड़काव कर नहीं करें। इस हेतु नपा द्वारा अब चलानी कार्यवाही की जा रही है।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में गिरते जल स्तर व रलावती डेम में पानी की कमी से नपा द्वारा जल सप्लाई का समय कम कर 40 मिनिट कर दिया गया है। इसके साथ ही पानी के अपव्यय को रोकने के साथ ही वाहनों को धोनेे या पानी का छिड़काव करने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए सबको सूचित भी किया गया था, किंतु कुछ लोग अभी भी पानी का दुरुपयोग कर पानी से वाहन को धो रहे है।
वहीं कुछ लोग पानी से ओटला व पानी का छिड़काव कर रहे हैं। इसको देखते हुए नपा ने अब चलानी कार्यवाही शुरू कर दी है। नपा द्वारा चालान बनाने से पूर्व पानी के दुरुपयोग, छिड़काव के साक्ष्य में वीडियो बनाया जा कर फिर चलानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत वार्ड 8 में अभिनव कालोनी में एक मकान में पानी का दुरुपयोग कर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। उसका वीडियो बना कर चालान बनाया गया। इस दौरान नपा के जलप्रदाय के प्रभारी व उपयंत्री विशाल जोशी, स्वच्छता निरीक्षक मोहन धामोने के साथ टीम ने चलानी कार्यवाही की। उपयंत्री जोशी ने कहा कि चालानी कार्यवाही जनता को परेशान करने के लिए नहीं की जा रही बल्कि जनता में पानी का महत्व समझ कर पानी की बचत करना है। लोग जल संकट से बचने हेतु अभी से पानी की बचत कर नपा को सहयोग प्रदान करे। कहीं भी कोई भी पानी का दुरुपयोग करता हो तो आप उन्हें टोक कर पानी का दुरुपयोग करने से रोके। नहीं मानने पर वीडियो बनाकर नपा के कर्मचारी को भेज देवे। नलों पर टोटी लगाए खुला नल नहीं छोड़े, पानी भरा जाने के बाद नल बंद कर देवे। ऐसी छोटी छोटी बातों को का हम ध्यान रखेंगे तो हम जलसंकट की यह जंग जीत जाएंगे।