
इन्दौर । महूनाका समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय दिपावली महोत्सव के तहत श्री बड़े रणजीत हनुमान का आकर्षक व मनोहारी श्रृंगार किया गया। बड़े रणजीत सरकार को निहारने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के रहवासियों के साथ अन्य भक्तों का तांता भी मंदिर परिसर में मध्यरात्रि तक रहा। श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष संजय शर्मा एवं अमित बोड़ाने ने बताया कि वर्षभर धार्मिक कार्यक्रम का दौर यहां जारी रहता था। मंगलवार व शनिवार को भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाता है। दीपावली महोत्सव पर श्री बड़े रणजीत हनुमान का आर्टिफिशियल पत्तियों व फूलों से श्रृंगार कर शहरवासियों को हरियाली बचाने का संदेश दिया गया। इसी के साथ रामसेतु का निर्माण करते हनुमान, नल-नील, वानर सेना का दृश्य यहां आने वाले भक्तों की चर्चा का विषय बना रहा। रामसेतु निर्माण में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व जावंत वानर सेना को रामसेतु निर्माण करने का दिशा-निर्देश दे रहे हैं। रात्रि 9 बजे पं. दिनेश शर्मा के सान्निध्य में श्री बड़े रणजीत हनुमान की महाआरती की गई। महाआरती के पश्चात छप्पन भोग समर्पित किए गए एवं श्रद्धालु व भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया गया। मंदिर परिसर को भी रंग-बिरंगी छत्रियों से सजाया गया था जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं मंदिर परिसर में भी मातृशक्तियों द्वारा 1100 दीपों से सजावट की गई थी। श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति एवं भक्त मंडल ने बताया कि गुरूवार 31 अक्टूबर को भी श्री बड़े रणजीत सरकार का विशेष श्रंृगार होगा साथ ही रामसेतु निर्माण का दृश्य भक्त कल भी मंदिर परिसर में निहार सकेंगे।