
सेंधवा। पानसेमल विधानसभा के निवाली तहसील के अंतर्गत चाटली मंडल के ग्राम पंचायत जामन्या एबी रोड में शुक्रवार को केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भूमी पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सबसे पहले भूमि का पूजन कर उपस्थित सभी वरिष्ठों का माला पहना कर स्वागत किया गया। उसके बाद श्रीफल फोड़ कर खुदाई के लिए 11 महिला पुरुष ने पांच पांच बार गेती मार कर खुदाई की गई। सबसे पहले महिला शक्ति जनपद सदस्य सुकली बाई द्वारा खुदाई का शुभारम्भ किया गया।
वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका सेंधवा उपाध्यक्ष श्री छोटू चौधरी, पंचायत सरपंच ने ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अजहर मंसूरी ने किया। वही सभी उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी व ग्रामीणों सहित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार का आभार डॉ रंजीत सिंह तंवर ने किया। इस अवसर पर कालु आहिरे, सरपंच सरिता खरते, मण्डल उपाध्यक्ष श्री बजारिया रावत, सरपंच प्रतिनिधि जीतू जैन, पप्पू प्रजापति, अज़हर मंसूरी, रवि सोलंकी, चिकित्सा प्रकोप जिला सह संयोजक डॉ रंजीत सिह तंवर, बलिराम खरते, श्याम जयसवाल, गणपत सेनानी, वीरा देवरे, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।