मुख्य खबरेसेंधवा
चाचरिया में शिव परिवार, श्री इच्छापूर्ति हनुमान और शिव परिवार के साथ मां कालिका की हुई प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा प्रसादी लेने उमड़े श्रद्धालु

सेंधवा। सेंधवा विकाखंड के ग्राम चाचरिया में आयोजित श्री इच्छा पूर्ति हनुमान और शिव परिवार के पांच दिवसीय व मां कालिका माता के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शनिवार को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन हुआ। श्री इच्छा पूर्ति हनुमान और शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महोत्सव मंगलवार 9 जुलाई से शुरू हुआ था। गांव के हनुमान चौक पर स्थित श्री इच्छा पूर्ति हनुमान मंदिर का जीर्णाेद्धार कर जन सहयोग से नवीन मंदिर बनाकर यहां श्री इच्छा पूर्ति हनुमान और शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में विधायक मोंटू सोलंकी भी हुए शामिल।





