
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जी पी ओ परिसर में वृक्षारोपण
इंदौर। डाक विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन तक किया जा रहा है |आज इन्दौर जी पी ओ परिसर में श्रीमती प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर की गरिमामयी उपस्थिति में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया |
श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में समस्त उपस्थित स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण असंतुलन को बेहतर रूप से रोका जा सकता है | साथ ही समस्त उपस्थित स्टाफ को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए पौधे भी वितरित किये गए |
इस अवसर पर उनके द्वारा “NO CAR DAY” के महत्ता के विषय में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन वाहन के प्रयोग का त्याग करके हम ईंधन की बचत एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते है |
कार्यक्रम के दौरान शिवांसु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग द्वारा अपने संबोधन में विचार व्यक्त किये कि विगत कुछ वर्षो से प्राकृतिक आपदाओ में वृद्धि हुई है जिसके माध्यम से प्रकृति बार बार आगाह कर रही है कि प्रकृति का अधिक दोहन ना किया जावे |
क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डी के डोंगरे , प्रवीण श्रीवास्तव , राजेंद्र व्यास , रेल डाकघर अधीक्षक उमाकांत शाक्यवार ,डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उर्मिला सैनी द्वारा किया गया |



