बड़वानीमुख्य खबरे

ग्राम अंजराड़ा में विशाल पशु चिकित्सा शिविर व कृषक संगोष्ठी का आयोजन, केबिनेट मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
सोमवार को नाना देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर द्वारा विशाल राज्य स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन विकासखंड पाटी के ग्राम अजराड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कुलपति प्रो. एसपी तिवारी, महु कालेज के अधिष्ठाता डॉ. वीपी शुक्ला थे जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, श्री बरमा सोलंकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटी श्री थानसिंह सस्ते, सुभाष जोशी, श्री कृष्णा गोले, अजराडा सरपंच श्री नवलसिंह परिहार, पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर एवं महू के पशु वैज्ञानिको एवं विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर में 12 पशुओं का आपरेशन, 218 पशुओं का उपचार कर एवं 4160 पशुओं हेतु औषधि वितरण, 60 बंध्याकरण व 715 पशुओ को टीकाकरण किया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान वन बन्धु योजना अंतर्गत 141 यूनिट कडकनाथ चूजो का वितरण, 10 कृषको को बकरी पालन हेतु सिरोही नस्ल की बकरी व पशु आहार, मछुआरो को मत्स्य के बीज का वितरण भी किया। प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जनप्रतिनिधियो ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका का भी विमोचन किया ।

केबिनेट मंत्री ने लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की ।

केबिनेट मंत्री ने किया शाल-श्रीफल से सम्मानित
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर एवं महू से आये पशु वैज्ञानिको का शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया ।

केबिनेट मंत्री को भेंट किये स्मृति चिन्ह
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. एसके तिवारी, पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू के अधिष्ठाता डॉ. बीपी शुक्ला, उपसंचालक डॉ. सीके रत्नावत द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किये । शिविर के नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह बघेल ने बताया कि शिविर के बकरी पालन एवं मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का संचालन डा राजेश पाटीदार ने किया। व आभार डा. सीके. रत्नावत द्वारा किया गया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button